हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत जमालपुर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी मोनू कुमार उर्फ मोनू पुत्र रमन कुमार पंडित उर्फ रघु निवासी अलावलपुर माजरा थाना भोराकला जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक ब्रह्मपुरी रामनगर कॉलोनी थाना सिडकुल को दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 2.63 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एएसआई नन्दकिशोर, कांस्टेबल करम सिंह व अजय शामिल रहे।
2.63 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार