खेल महाकुम्भ-2024 के आठवें दिन एथलेटिक्स में प्रतियोगिताएं आयोजित


हरिद्वार। खेल महाकुम्भ-2024 के आठवें दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं में विकासखण्ड स्तर से चयनित टीमों के बीच वॉलीबाल एवं कबड्डी की प्रतियोगितायें स्पोटर््स स्टेडियम में तथा एथलेटिक्स प्रतियोगितायें नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में आयोजित की गयीं। वॉलीबाल की अण्डर-14 बालक वर्ग का प्रथम सेमीफाइनल मैच विकासखण्ड नारसन व लक्सर के बीच हुआ,जिसमें लक्सर ने शानदार खेल का परिचय देते हुए जीत दर्जकर फाइनल में प्रवेश किया, फाइनल में रूड़की ने लक्सर को हराकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं नारसन की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी आयु वर्ग की बालिकाओं के मैच में बहादराबाद की टीम प्रथम, नारसन द्वितीय व भगवानपुर तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-17बालक वर्ग वॉलीबाल में बहादराबाद ने प्रथम नारसन ने द्वितीय व लक्सर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी अण्डर-14 बालिका का फाइनल मैच समाचार लिखे जाने तक जारी रहा। अण्डर-17 बालिका वर्ग एथलेटिक्स की 4ग्400 रिले रेस में बहादराबाद की टीम ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया जबकि रूड़की व खानपुर विकासखण्ड की टीमें दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं इसी विधा के बालक वर्ग में भगवानपुर,खानपुर व नारसन की टीमें क्रमशःप्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। अण्डर-20 बालिका वर्ग में भगवानपुर, रूड़की व खानपुर ने क्रमशःपहला,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि बालकों में भगवानपुर, रूड़की व नारसन पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अण्डर-14एथलेटिक्स ऊँची कूदराम मोहन शांतनु हिमांशु राज,अनोखी,सोनाक्षी,अंशिका 600मी0 दौड़ शिवम नौटियाल,लवी फोर,आदित्य चौहान,रिया शुक्ला,शिखा तनु600मी0 दौड में ़शिवम नौटियाल,लवी फोर में आदित्य चौहान,अण्डर-17एथलेटिक्सभाला फेंक कार्तिक कुमार, हिमांशु,लवीजानवी पुण्डीर,आध्या गर्ग,शिवम कुमारी,चक्का फेंक लवी कुमार,विशाल,विशाल कुमार, निरूपमा पाल, प्रेरणा चांदनी,गोला फेंक में हर्ष राकेश,पियुष प्रताप,प्रियांशु ,निरूपमा पाल, तनुशिखा,करिश्मा।3000मी.दौड़अकुश,रितिक,कपिल,समीक्षा,आयुषी,नाजुकजहां100मी.दौड़ सूर्यकांत,रिंकू रविश, कपिल,सिनाक्षी, मुस्कान ,श्रद्धा शुक्ला। 400 मी0 दौड़ नितिनसैनी,अंसुल लवीश पंवार,पिंकी,आयुषी,रिया बसर।ऊँची-कूद प्रख्यात,आर्यन सैनी,दिपांशु कुमार,रिया,दृष्टि सैनी,पियांशी। अण्डर-20-एथलेटिक्स भाला फेंक विक्की देव चौधरी,रोहित सैनी,दीक्षा,वंशिका आरती,चक्का फेंक-मौ0 शावेज,वंश सालार, उत्तम सिंह,रिया पाल, साुहानी चौहान,शीतल। 5000 मी0 दौड़-यश सक्सेना,गौरव कुमार, अनिवेश-400मी.दौड़ अजय कुमार,नीरज कुमार,कार्तिक चौहान ,खुशी आयशा,निकिता। 100 मी.दौड़-अनस, रोहित गिरी, प्रिंस कुमार,हिमानी,निकिता ,खुशी। ऊँची-कूद प्रज्ज्वल ,मोहरनीन हुसैन, विक्रांत,खुशी, मिनाक्षी,नीशू।लम्बी-कूद-अंजुल आशीष,नीरज,कुमार,तन्नू, खुशी रानी, खुशी शर्मा।अण्डर-23एथलेटिक्स100मी0दौड़ दीपक कुमार, गोविन्द,मयंक,प्रेरणा,कपिल,अंशु सैनी,अनुष्का।400मी0दौड़ में रूपा,सोनिया,प्रीति।लम्बी कूद- दीपक,गोविन्दा,मयंक,प्रेरणा कपिल,प्रियंका सरिता,प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में आशीष ,निधि यादव,अक्षित त्यागी,दीपक त्यागी,महिला चौधरी,गुलाब सिंह,प्रीतम सिंह तोमर,अंजेश कुमार ,आकाश पंवार,पुलकित,जसबीर,समीर,सुमित,निशू कुमार,महिपाल,राहुल बाबू आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर अभिषेक कुमार,सन्दीप खंकरियाल,अनिल कुमार,अवनीश कुमार एवं अन्य खेलप्रेमी तथा खिलाड़ियों के अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित रहे। विजेता खिलाड़ियों को ऋषिपाल सिंह एवं त्रिलोकपाल सिंह वेटरन ओलम्पियंस द्वारा पुरस्कृत कर मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किये गये। गुरूवार 21नवम्बर को खेल महाकुम्भ-2024 के फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे तथा जनपदस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन किया जायेगा।