हरिद्वार। अंडर 16स्टेट बास्केटबॉल चौंपियनशिप जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हरिद्वार और मसूरी के बीच खेला गया,जिसमें हरिद्वार ने अपनी जीत दर्ज की 38/37। दूसरा क्वार्टर फाइनल पिथौरागढ़ और नैनीताल के बीच खेला गया इसमें नैनीताल में जीत दर्ज की,25/20।तीसरा क्वार्टर फाइनल पौड़ी और ऋषिकेश के बीच खेला गया जिसमें पौड़ी ने जीत दर्ज की 25/8। चौथा क्वार्टर फाइनल देहरादून और रुड़की के बीच खेला गया जिसमें देहरादून ने जीत दर्ज की 33/20 बालिका वर्ग पहला क्वार्टर फाइनल पौड़ी और टिहरी के बीच खेला गया जिसमें पौड़ी ने जीत दर्ज की16/8। दूसरा क्वार्टर फाइनल नैनीताल और ऋषिकेश के बीच खेला गया नैनीताल में जीत दर्ज की 21/4उधमसिंह नगर फाइनल हरिद्वार और उधमसिंह नगर के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार ने जीत दर्ज की 21/10। चौथा क्वार्टर फाइनल देहरादून और मसूरी के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून ने जीत दर्ज की 34/14 बालक वर्ग का सेमीफाइनल में पौड़ी नैनीताल हरिद्वार देहरादून और बालिका वर्ग सेमीफाइनल में हरिद्वार नैनीताल पौड़ी देहरादून ने प्रवेश किया। जिला बास्केटबॉल स्टेशन के अध्यक्ष ललित नैयर ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी,पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा,पिंटू पाल,शिवम आहूजा,लक्ष्य शर्मा,मनोरम शर्मा उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेले जाएंगे फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशीे,विधायक आदेश चौहान उपस्थित रहेंगे।
16स्टेट बास्केटबॉल चैंम्पियनशिप का फाईनल मैच आज
हरिद्वार। अंडर 16स्टेट बास्केटबॉल चौंपियनशिप जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हरिद्वार और मसूरी के बीच खेला गया,जिसमें हरिद्वार ने अपनी जीत दर्ज की 38/37। दूसरा क्वार्टर फाइनल पिथौरागढ़ और नैनीताल के बीच खेला गया इसमें नैनीताल में जीत दर्ज की,25/20।तीसरा क्वार्टर फाइनल पौड़ी और ऋषिकेश के बीच खेला गया जिसमें पौड़ी ने जीत दर्ज की 25/8। चौथा क्वार्टर फाइनल देहरादून और रुड़की के बीच खेला गया जिसमें देहरादून ने जीत दर्ज की 33/20 बालिका वर्ग पहला क्वार्टर फाइनल पौड़ी और टिहरी के बीच खेला गया जिसमें पौड़ी ने जीत दर्ज की16/8। दूसरा क्वार्टर फाइनल नैनीताल और ऋषिकेश के बीच खेला गया नैनीताल में जीत दर्ज की 21/4उधमसिंह नगर फाइनल हरिद्वार और उधमसिंह नगर के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार ने जीत दर्ज की 21/10। चौथा क्वार्टर फाइनल देहरादून और मसूरी के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून ने जीत दर्ज की 34/14 बालक वर्ग का सेमीफाइनल में पौड़ी नैनीताल हरिद्वार देहरादून और बालिका वर्ग सेमीफाइनल में हरिद्वार नैनीताल पौड़ी देहरादून ने प्रवेश किया। जिला बास्केटबॉल स्टेशन के अध्यक्ष ललित नैयर ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी,पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा,पिंटू पाल,शिवम आहूजा,लक्ष्य शर्मा,मनोरम शर्मा उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेले जाएंगे फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशीे,विधायक आदेश चौहान उपस्थित रहेंगे।