हरिद्वार। जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर.मलेठा ने अवगत कराया कि समस्त प्राचार्य /निदेशक/रजिस्ट्रार,राजकीय,महाविद्यालय/पॉलीटेक्निक/इंजिनियरिंग/मेडिकल/आई.आई.टी/अयुर्वेदिक कॉलेज/पैरामेडिकल कॉलेज को सम्बोधित करते हुए कहा कि आई.टी.सेल समाज कल्याण देहरादून से 30अक्टूबर को मेल अंधोहस्तारी को प्रेषित की गई है जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछडी जाति /दिव्यांग पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं ई०बी०सी० छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल 15 दिसंबर 2024 तक खोला गया है। जोकि छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अन्तिम अवसर है, तत्पश्चात् उक्त तिथि को विस्तारित नहीं किया जायेगा। वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति/ जनजाति/पिछडी जाति/दिव्यांग पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं ई.बी.सी.छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाईन नवीन आवेदन पत्र भरे जाने तथा नवीनीकरण किये जाने हेतु 15दिसंबर तक के लिए खोला गया है। छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अपने स्तर से सूचना देने का कष्ट करें ताकि कोई छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित न रहे। यदि कोई छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति ऑनलाइन करने से वंचित रह जाता है तो उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित स्कूल/संस्थान का होगा।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल 15 दिसंबर तक करें आवेदन