हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस और सीआईयू टीम ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा से चोरी की गयी 13बाइक बरामद हुई हैं। आरोपी पांचवी पास है और 2022 में शिवालिक नगर में ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती में भी शामिल था। थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस व सीआईयू टीम ने चैकिंग के दौरान रेग्यूलेटर पुल सुमननगर के पास से एक संदिग्ध विकास कुमार पुत्र स्व. विजय पाल निवासी ग्राम झबरपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उ.प्र.हाल निवासी गली नं.ए-1 सुभाषनगर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पीठ बाजार सेक्टर-4 से चोरी की गयी बाइक बरामद की गयी। उससे पूछताछ में सामने वह 2022 में शिवालिक नगर स्थित अमन ज्वैलर्स डकैती कांड में जेल जा चुका है। इसके अलावा वह चोरी,डकैती,गैंगस्टर एक्ट के करीब दर्जन भर मुकदमों में भी आरोपी है। उसकी निशानदेही पर शिवालिक नगर के पास मिलिट्री कैम्प स्थित एक पुरानी बिल्डिंग के पास झाडियों में छिपाकर रखी गयी 12बाइक बरामद की गयी। डकैती कांड में जेल से छूटने के बाद वह जेल में बंद अपने साथीयों की डिमांड पर मास्टर की का इस्तेमाल कर बाइक चोरी करता था और चोरी की गयी बाइकों को बेचकर मिली रकम का मुकदमों उपयोग जमानत,पैरवी के लिए उधार ली गयी रकम चुकाने और अपने खर्च पूरे में करने में करता था। 11साल से हरिद्वार में रह रहा आरोपी लोगों की निगाह में चूड़ी बेचने का काम करता था ताकि किसी को कोई शक न हो। इससे पहले वह सिडकुल की कंपनियों (एचक्यू लैंप,एंकर,आईटीसी,प्रियागोल्ड,मेटल कोर्स आदि) में काम कर चुका है। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी,एसएसआई मनोहर रावत,एसआई विकास रावत,एएसआई नन्दकिशोर,एएसआई सुबोध घिल्डियाल,हेडकांस्टेबल जितेंद्र चौधरी,कांस्टेबल दीप गौड़,विवेक गुसांई,संजय रावत,प्रेम,सीआईयू प्रभारी निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहरी,एसआई ऋतुराज सिंह, हेडकांस्टेबल पदम,कांस्टेबल हरवीर, विवेक, वसीम शामिल रहे।