हरिद्वार। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर जिला प्रशासन,हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद द्वारा 17वर्ष से कम आयु के बालकों की जनपदस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में 10नवम्बर को प्रातः08ः00 बजे से किया जा रहा है। प्रतियोगिता 35-40किग्रा.,45किग्रा.,48किग्रा.,51किग्रा.,55किग्रा.,60किग्र ा.,65किग्रा.,71किग्रा.,80किग्रा.,92किग्रा.,वर्गभार में होगी। प्रतियोगिता में प्रविष्टि निशुल्क है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा। विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग के ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। अधिक जानकारी के लिए अक्षय राठी (कुश्ती प्रशिक्षक) र्स्पाेट्स स्टेडियम रोशनाबाद से मोबाईल नम्बर 9012435638 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जनपदस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 10 नवम्बर को