10 साल प्रैक्टिस करने के बाद वकील से बाबा बने दुष्कर्मी साधु को पुलिस ने कियागिरफ्तार,

 बनना चाहता था आश्रम का मालिक,साध्वी की अंतरंग वीडियो को कर दिया वायरल




हरिद्वार। 10वर्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट (उत्तर प्रदेश) में प्रैक्टिस कर चुके वकील से साधु बने व्यक्ति ने हरिद्वार के एक आश्रम की संपत्ति को हथियाने में नाकाम रहने पर साध्वी के साथ अंतरंग वीडियो व अश्लील मैसेज को वायरल कर दिया। इस सम्बन्ध में पीडिता साध्वी द्वारा विगत 27सितम्बर को मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने गत दिवस गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 27.सितम्बर को वादिया (साध्वी) द्वारा अशोक कुमार वर्मा पुत्र लालमणी निवासी मिर्जापुर मु0नगर हाल पता बजरीवाला बैरागी कैम्प के विरुद्ध वादिया को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर अंतरंग वीडियो व अश्लील मैसेज वायरल करने के सम्बन्ध मे थाना कनखल मे मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा व वादिया/पीड़िता साध्वी दोनों स्वर्गीय स्वामी नित्यानंद के आश्रम में रहे हैं। कनखल स्थित वाल्मीकि आश्रम के महंत स्वामी नित्यानंद की कोविड के दौरान वर्ष 2021 में मृत्यु के पश्चात उनके षोडशी भंडारे के दिन अभियुक्त की मुलाकात पीड़िता साध्वी से हुई जो कुछ दिनों की मुलाकात के बाद अच्छी बातचीत में बदल गई। महंत स्वामी नित्यानंद की मृत्यु के पश्चात वाल्मीकि आश्रम के ट्रस्ट में पीड़िता/साध्वी को अध्यक्ष चुना गया और साध्वी द्वारा अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा को ट्रस्ट का महासचिव बना दिया गया जो आश्रम में ही रहने लगा। आश्रम में रहने के कारण दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। वक्त बीतने के साथ-साथ अभियुक्त आश्रम की गद्दी में बैठने का प्रबल दावेदार बन रहा था,जिससे सीधे-सीधे साध्वी का नुकसान होना तय था जिस कारण धीरे-धीरे ये बात साध्वी को बुरी लगने लगी। इस कारण वर्ष 2022 में स्वामी नित्यानंद की पहली पुण्यतिथि में साध्वी/पीड़िता द्वारा सबके बीच अभियुक्त को बेइज्जत करते हुए महासचिव के पद से हटा दिया गया। अभियुक्त द्वारा इस दौरान आश्रम में पुनः आने का प्रयास किया गया परंतु साध्वी द्वारा स्पष्ट मना कर दिया गया। अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि वह शादीशुदा है जिसके बच्चे भी हैं लेकिन संसार से मोह माया भंग हो जाने पर वह सब कुछ छोड़कर साधु संतों की सेवा में लग गया और हरिद्वार आ गया जहां उसकी मुलाकात पीड़िता साध्वी से हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी पीडिता वादिया के आश्रम को हथिया कर खुद उसका स्वामित्व चाहता था। निष्कासन के 1वर्ष तक वह ट्रस्ट में कुछ नहीं रहा तो नाराज होकर उसने वादिया/पीड़िता के साथ के अंतरंग वीडियो व अश्लील मैसेज व्हाट्सएप पर वायरल कर दिए। अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा 10वर्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट (उत्तर प्रदेश) में प्रैक्टिस कर चुका था जिस कारण कानून के हर प्रकार के दांव-पेंच एवं पुलिस द्वारा उस तक पहुंचने के हर रास्ते को बख़ूबी जानता था इसीलिए मोबाइल नंबर इत्यादि सभी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होने के बावजूद भी पुलिस का इसके पास तक पहुंचना आसान नहीं था। आरोपी इतना शातिर था कि बार-बार अपना पता बदल रहा था और सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी उसके द्वारा बंद कर दिए गए थे। सीओ सिटी जूही मनराल द्वारा रणनीति में बदलाव करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया एवं सही इनपुट मिलने पर थाना कनखल को अवगत कराया गया और अपने निकट पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमें गठित कर सही कार्य योजना पर काम करते हुए शातिर अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा को बीते रविवार को बजरीवाला, बैरागी कैम्प से दबोच कर वह मोबाइल भी बरामद किया गया जिससे अश्लील वीडियो वायरल किया गया था। महिला संबंधी अपराधों के प्रति बेहद सजग कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व एवं हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई। पुलिस के अनुसार एक अदद मोबाईल फोन जिसके माध्यम से वीडियो वायरल किया गया था। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल,थानाध्यक्ष कनखल मनोज नौटियाल ,चौकी प्रभारी जगजीतपुर चरण सिहं चौहान,तथा हे.कां.शूरबीर सिहं रावत,जसबीर सिहं चौहान तथा कां. प्रलव चौहान शामिल रहे।