समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान दे रहे डा. एस.के. मिश्रा को किया सम्मानित
हरिद्वार। सनातन हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अमित वालिया,लक्की वालिया,अमित कुमार, राजेश वालिया, विनय कुमार, वंश वालिया ने एस.आर. मेडिसिटी संस्थापक डा.एस.के. मिश्रा को उनकी समाजसेवा में अग्रिण भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया। हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा मां की चुनरी एवं मनसा देवी का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। सनातन हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अमित वालिया ने कहा कि डा.एस.के.मिश्रा समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान दे रहे है। गरीब, असहाय व निर्धन समाज के उत्थान में निर्णायक भूमिका निभा रहे है। हिन्दूओं के सर्वधन में एस.के.मिश्रा की निर्णायक भूमिका है। उन्होंने कहा कि हिन्दू वाहिनी समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे लोगों को लगातार सम्मानित करती रहेगी। एस.आर. मेडिसिटी संस्थापक डा.एस.के.मिश्रा ने कहा कि समाजसेवा करना मेरी नेतिक जिम्मेदारी बनती है। निर्बल व असहाय परिवारों के उत्थान में योगदान करना मेरे जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र को सेवा का माध्यम मानता हूँ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति लगातार जागरूक करता रहता हूं। सनातन हिन्दू वाहिनी समाजसेवा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान कर रही है।