तमंचा, कारतूस और चाकू समेत दो संदिग्ध दबोचे


 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने तमंचे और कारतूस समेत एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। एसएसपी के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत हिलबाई पास फ्लाईओवर के ऊपर दुर्गानगर छोर के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी पवन गिरी पुत्र संजय गिरी निवासी मौहल्ला विश्नोई सराय नगीना थाना नगीना जिला बिजनौर उ.प्र.के कब्जे से तमंचा और 2जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। दूसरी और थाना कनखल पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी सूरज पुत्र पूरण निवासी ग्राम जियापोता थाना कनखल के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकद्मा दर्ज किया गया है।