वरिष्ठ पत्रकार एंव समाजसेवी के निघन से शोक की लहर

 वरिष्ठ पत्रकार एंव समाजसेवी के निघन से शौक की लहर 

हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी महानगर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष साप्ताहिक अखबार के संपादक,प्रेस क्लब सदस्य एंव मायापुर रामलीला के संयोजक जितेंद्र चौरसिया का देर रात हदृयाघात से आकस्मिक निधन होने पर व्यापारियों,जनप्रतिनिधियों,पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड गई। गमगीन माहौल में सोमवार को जितेंद्र चौरसिया का अंतिम संस्कार खड़खड़ी शमशान घाट पर किया गया। हरिद्वार के तमाम व्यापारी जनप्रतिंधियो प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारोें ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद ने जितेन्द्र चौरसिया के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। महानगर व्यापार मण्डल के सुनील सेठी ने बताया कि हमेशा व्यापारियों,समाज,प्रेस क्लब,राम लीला मायापुर में अपनी निस्वार्थ सेवा देने वाले व्यक्ति थे जिनका योगदान हमेशा समाज में याद रहेगा। उनकी अपूरर्णीय क्षति कभी पूरी नहीं होगी। महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने महानगर अध्यक्ष को श्रद्धांजलि देते हुए प्रभु चरणों में स्थान की कामना मां गंगा से की। इस दुख को सहने मे उनके परिवार को प्रभु शक्ति प्रदान करे। श्रद्धांजलि देने वालो में मुख्य रूप से हरिद्वार विधायक मदन कौशिक,व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी,बिट्टू पालीवाल,अनिरुद्ध भाटी, विकास तिवारी,विशाल गर्ग,सुभाष शर्मा,आशुतोष शर्मा,शिवकुमार कश्यप,लव शर्मा,विजयपाल सिंह,सुभाष कपिल,गुलशन नैयर,दीपक मिश्रा,अशोक शर्मा,तरुण नैयर,अमन शर्मा,सुनील प्रजापति,विनोद मिश्रा,अधीर कौशिक,प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा महामंत्री प्रदीप जोशी,अरुण मिश्रा,रविन्द्र ठाकुर,राजीव भार्गव,सुनील मनोचा,विनीत जोली,महेश सिंह,रामलीला से जुड़े एवं हरिद्वार के गणमान्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

सांसद एवं जिलाधिकारी ने जताया शोक

हरिद्वार। सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य व संपादक मायापुर टाइम्स श्री जितेन्द्र चौरासिया के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। उन्होंने दिवंगत जितेन्द्र के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि समाज के चौथे स्तंभ के रूप में उन्होंने अपनी कलम से सत्य को समाज के सामने रखने का प्रयास किया। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने पत्रकार श्री जितेंद्र चौरसिया के निधन पर दुःखदृसंवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौरसिया का जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की।