विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए-रविंद्र धीमान
हरिद्वार। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र धीमान ने राज्य में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के गठन की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र धीमान ने कहा कि उत्तराखंड में विश्वकर्मा समाज की बड़ी आबादी निवास करती है। विश्वकर्मा समाज के विकास के लिए विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए। रविंद्र धीमान ने कहा कि देश की कई राज्यों में विश्वकर्मा समाज कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। अन्य प्रदेशों की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बोर्ड का गठन किया जाना जरूरी है। रविंद्र धीमान ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष को कैबिनेट का दर्जा मिलता है। बोर्ड में चार सदस्य भी नामित किए जाते हैं। विश्वकर्मा समाज के कल्याण एवं उत्थान के लिए राज्य सरकार को विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन जल्द से जल्द करना चाहिए। बोर्ड का गठन होने समाज की समस्याएं हल हो सकेंगी। रविंद्र धीमान ने बताया कि 10 नवंबर को रुड़की में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के माध्यम से मुख्य रूप से विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड गठन की मांग की जाएगी।