जाट समाज और दलित समाज के बीच कोई विवाद नहीं-धर्मेन्द्र चौधरी
हरिद्वार। सिंहद्वार स्थित चौधरी चरण सिंह घाट पर आयोजित श्रीजाट महासभा समिति की बैठक को संबोधित करते महासभा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि जाट समाज एवं दलित समाज के बीच किसी कोई विवाद नहीं है। कुछ व्यक्तियों द्वारा संत रविदास की मूर्ति के स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की मूर्ति लगाए जाने को लेकर दोनों समाज के बीच विवाद को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दलित समाज और जाट समाज के बीच विवाद का भ्रामक प्रचार कर आपसी भाईचारे को तोड़ने का प्रयास रहे लोगों से श्रीजाट महासभा समिति का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि जाट समाज हमेशा भाईचारे का हितैषी रहा और आगे भी रहेगा। अपने पूर्वजों के पदचिन्हों पर चलते हुए जाट समाज सभी 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलता है और सभी का सम्मान करता है। जाट समाज की एकता को खंडित करने वालों के खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जाट समाज का किसी अन्य समाज से कोई विवाद नहीं है। जाट समाज बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर,संत शिरोमणी रविदास,महर्षि बाल्मीकि,गुरू गोविंद सिंह सहित सभी महापुरूषों का सम्मान करता है। किसी भी संत या महापुरूष के विरूद्ध कोई आवाज उठती है तो जाट समाज उसके खिलाफ कंघे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। महामंत्री नरेश बालियान ने कहा कि श्रीजाट महासभा समिति द्वारा पूर्व में ही भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह की प्रतिमा सिंहद्वार स्थित चौ.चरण सिंह घाट पर स्थापित की जा चुकी है। बैठक के उपरांत पद्म विभूषण स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। बैठक में श्री जाट महासभा समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी,महामंत्री नरेश बालियान,चौधरी राजेंद्र बालियान,डीके चौधरी, चौधरी आरकेएस डागर,चौधरी रणवीर सिंह,चौधरी सुखबीर सिंह,चौधरी नरेंद्र मलिक,चौधरी सुशील कुमार,चौधरी धर्मपाल सिंह,अक्षय चौधरी,चौधरी रविंद्र कुमार,चौधरी जसवीर मलिक, चौधरी योगेंद्र सिंह,चौधरी राजवीर सिंह,चौधरी प्रमोद कुमार,चौधरी जसवीर राठी,चौधरी राहुल बालियान,चौधरी परविंदर सिंह गिल,नीरज चौधरी,चौधरी निरंजन पाल मलिक,चौधरी विनोद कुमार मलिक,चौधरी ब्रजवीर सिंह,चौधरी सतीश मलिक आदि मौजूद रहे।