हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने व्यवहारिकता की क्रांति के अंतर्गत दसवीं आपत्ति अपर आवास आयुक्त (सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण) उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद हरिद्वार को प्रेषित की। विदित हो कि आवास एवं विकास परिषद की कॉलोनियों जैसे कि विवेक विहार,मॉडल कालोनी,शिवालिक नगर में नक्शा स्वीकृत करते समय 100.00प्रति वर्ग मीटर की दर से विकास शुल्क वसूला जा रहा है जो कि सरासर गलत है जबकि पूर्व में जब उत्तराखंड में आवास एवं विकास परिषद का गठन नहीं हुआ था तब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा ही इन क्षेत्रों में नक्शे स्वीकृत किए जाते थे तब प्राधिकरण इन क्षेत्रों में नक्शा स्वीकृत करते समय 100.00 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से विकास शुल्क नहीं ले रहा था। उसके पश्चात उत्तराखण्ड में आवास एवं विकास परिषद का गठन हुआ एवं हरिदार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव को अपर आवास आयुक्त बनाया गया। अब इन क्षेत्रों में आवास एवं विकास परिषद द्वारा ही अपर आवास आयुक्त के माध्यम से नक्शे स्वीकृत किए जाते हैं। सरकार द्वारा विकसित की जाने वाली कॉलोनियों में विकास शुल्क नहीं लिया जाता है,जैसे कि हरिद्वार रुङकी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वयं विकसित की गई कॉलोनियों शिवलोक, हरिलोक,श्यामलोक,इन्द्लोक आदि में विकास शुल्क नहीं लिया जाता है। अतः आवास एवं विकास परिषद की कॉलोनीयो के प्लॉटो पर मानचित्र स्वीकृति करने पर विकास शुल्क ना लिया जाए। जिन लोगों से भी विकास लिया गया है,उसको वापस करने की कृपा करें। व्यवहारिकता की क्रांति के अंतर्गत जो आपत्ति लगाई गई है उन सब पर कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। दो आपत्तियों को सी0एम0 हैल्पलाइन 1905 के पोर्टल पर दर्ज कर लिया गया है एवं एक आपत्ति को संयुक्त मुख्य प्रशासक,उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, देहरादून को भेज दिया गया है।
आवास एवं विकास परिषद की कॉलोनियों में विकास शुल्क वसूला जाना गलत-संजय सैनी