बीस दिनों के लिए गंगनहर में प्रवाह रहेगा बंद,हर की पैडी पर गंगाजल में कमी

हरिद्वार। हर वर्ष की तरह इस वर्ष की दशहरा की रात्रि में हर की पैडी पर गंगाजल का प्रवाह काफी कम कर दिया। इसके साथ ही भीमगोड़ा बैराज से उत्तरी गंगनहर का प्रवाह रोक दिया गया। अब अगले बीस दिन गंगनहर की वार्षिक साफ-सफाई,समतलीकरण घाटों की मरम्मत आदि के काम होंगे। हालांकि अभी गंगनहर में डामकोठी तक करीब दो सौ क्यूसेक जल बना हुआ है जिससे लोगों को स्नान में दिक्कत न हो। गंगनहर बंद होने का असर दिल्ली तक रहता है क्योंकि इससे मुरादनगर से गंगा से दिल्ली को होने वाली जल सप्लाई रुक जाती है। बताया जाता है कि अब 31अक्टूबर की शाम को गंगा में जल छोड़ा जाएगा। ज्ञात रहे कि उत्तराखंड से निकलने वाली नदियों पर अभी उप्र का ही नियंत्रण है। जिसके कारण जल प्रवाह बंद करना व खोलना उप्र सिंचाई विभाग के अधीन है।