तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियादें,कराया निस्तारण
हरिद्वार। तहसीलदिवस में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने लोगांे की समस्याओं को सुना,अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवा दिया,जबकि शेष के लिए समयबद्व निस्तारण हेतु अधिनस्थों को निर्देश दिए। मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में तहसील दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 51समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई,जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतःचकबन्दी,अतिक्रमण,नाला निर्माण तथा नालियों की सफाई आदि से सम्बन्धित थीं। प्रमुख समस्याओं में कुसुम लता ने चकबन्दी के पश्चात आवंटित भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की,जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व तथा चकबन्दी विभाग को संयुक्त रूप से भूमि पैमाइश करते हुए कब्जा दिलाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर संभव नहीं हो पाया है, उन्हें सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को भेजा जा रहा है और सम्बन्धित विभागीय अधिकारी निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निदेश दिये कि समस्याओं का समाधान प्रथामिकता के आधार पर किया जाये। इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल,मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा,नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार,उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा,एसपी देहात एसके सिंह,परियोजना निदेशक केएन तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश,मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता,जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।