हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाईकिल बरामद की हैं। वाहन चोरी की मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग जगह से अंकुर पुत्र प्रवीण निवासी बनारसी थाना भगवानपुर हाल निवासी रोशनाबाद सिडकुल व मांगेराम उर्फ ललित उर्फ रावण पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम काशीपुर थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी हेतमपुर सिडकुल को नोयडा से चोरी की गयी यामाह मोटरसाईकिल व थाना सिडकुल पर दर्ज मुकद्मे से संबंधित स्पलेंडर प्लस समेत दबोच लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,एसआई अनिल बिष्ट,कांस्टेबल मनीष कुमार,गजेंद्र,ललित,हरि सिंह शामिल रहे।
शातिर वाहन चोर दबोचे