सरकार नहीं जागी तो अब होगी महातांडव रैली-मोहन सिंह असवाल
उत्तराखंड क्रांतिदल की बैठक आयोजित
हरिद्वार। भूपतवाला में अयोजित उत्तराखंड क्रांति दल हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व लोक सभा प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल ने कहा की तांडव रैली में भू कानून मूल निवास की मांग को लेकर बड़ी संख्या में उत्तराखंड़ी शामिल हुए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उत्तराखंड की जमीन गैर राज्य के लोगों को बेचने का कार्य कर रही है। यदि जल्द ही सख्त भू कानून व मूल निवास लागू नहीं हुआ तो यूकेडी महातांडव रैली का आयोजन कर प्रदर्शन करेगी। व्यपार प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा की हरिद्वार से भारी संख्या में लोग तांडव रैली में पहुचे थे। रैली में उमड़े जनसमूह को देख राष्ट्रीय दल जान चुके है कि अब उत्तराखंड की जनता उक्रांद के साथ मिल कर अपने हक़ की लड़ाई लड़ने को सड़को पर है। उन्होंने कहा कि दल अब महातांडव रैली की योजना बना रहा है। जल्द सरकार नहीं जागी तो उत्तराखंड की जनता इस सरकार को जगाने का कार्य करेगी। महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा कि कुछ गैर राज्य से आये हुए लोग उत्तराखंड को मैदान प्लेन में बाटने का कार्य कर रहे हैं। ये वही लोग है जो राष्ट्रीय दलों की कठपुतली बन समाज को बाटने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा सब उत्तराखंड़ी एक हैं। उत्तराखंड के मुद्दों पर मिल कर लड़ाई लड़ेंगे। बैठक में महानगर महामंत्री रवि जैन,उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, चंद्रशेखर गोस्वामी,हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विजय कुमार,केशव प्रसाद,भुवन,विक्रम गोस्वामी,सतवीर यादव,अंकित,प्रेम गिरी आदि मौजूद रहे।