सुख समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करती है मां भगवती -स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। श्रीदक्षिण काली मंदिर में आयोजित नवरात्र उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और मां दक्षिण काली की पूजा अर्चना कर निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्रि में मां भगवती अपने भक्तों को सुख समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि मंदिर में साक्षात विराजमान मां दक्षिण काली भक्तों की भय और अकाल मृत्यु से रक्षा करती हैं। पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना करने से दुष्टों का दमन करने वाली मां दक्षिण काली अत्यन्त प्रसन्न होती हैं और साधक को आशीर्वाद व सिद्धियां प्रदान करती हैं। मां भगवती के आशीर्वाद से सभी बाधाएं दूर होती हैं और परिवार में सुख-समृद्धि का वातावरण बनता है। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, बाल मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी,आचार्य पवन दत्त मिश्र,आचार्य प्रमोद पांडे,स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी, चेतन शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।