राजस्व सवर्द्धन कार्यों की प्रगति के बारे में संबंधित विभागो की समीक्षा बैठक
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में राजस्व सवर्द्धन कार्यों की प्रगति के बारे में संबंधित विभागो से प्राप्त प्रगति विवरण पत्र माह सितम्बर,2024 के आधार पर संबंधित विभाग की विभागवार विभागीय आय की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें राजस्व संवर्द्धन के लिए वन विभाग,आबकारी विभाग,सहायक संभागीय परिवहन विभाग,सहायक संभागीय परिवहन विभाग एआरटीओ रूड़की,खनन विभाग,परिवहन निगम (रोडवेज हरिद्वार /रुड़की),राज्य कर विभाग,विद्युत विभाग,विद्युत विभाग,पर्यटन विभाग,सिंचाई विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होेंने कहा कि विगत वर्ष आलोच्य माह तक प्राप्त आय का विवरण एवं प्रतिशत की सूचना नहीं दी गई है। विभाग की ओर से लम्बित वसूली प्रमाण पत्रों के बारे में भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। निर्देशित किया गया कि अगली बैठक में विभागीय आय में वृद्धि हेतु आवश्यक सुझावों/विभाग के लम्बित वसूली प्रमाण पत्रों की तहसीलवार विवरण उपलब्ध कराते हुए संबंधित सूचना एवं वसूली पत्रों की तहसीलवार सूची सहित अधिशासी अभियन्ता,सिंचाई खण्ड हरिद्वार स्वंय बैठक में प्रतिभाग करें। यह भी निर्देश दिये गये कि विभाग अपने सभी लम्बित वसूली प्रमाण पत्रों की तहसीलवार सूची 03 दिन के भीतर प्रभारी अधिकारी (संग्रह) एवं संबंधित उप जिलाधिकारी को प्राप्त करा दी जाये,ताकि वे आगामी बैठक में वस्तुस्थिति सही प्रकार स्पष्ट कर सके। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त प्रभारी अधिकारी (संग्रह) उक्त बैठक में एल०डी०एम०का तथा मुख्य मुख्य बैंको से संबंधित अधिकारियों को भी बैठक में लम्बित वसूली पत्रों के विवरण के साथ उपस्थित होने हेतु सूचित करें तथा वसूली की प्रगति से संबंधित अध्यावधिक सूचनाओं के विवरण के साथ बैठक में उपस्थित रहें। बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि प्रत्येक माह के द्वितीय बृहस्पतिवार को होगी, यदि उक्त दिवस कोई अवकाश होता है,तो बैठक उससे अगले दिवस को होगी। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी भी अद्य्तन सूचनाओं सहित प्रतिभाग करेगें। माह के प्रथम तृतीय एवं चतुर्थ बृहस्पतिवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) हरिद्वार द्वारा समीक्षा बैठक की जायेगी, जिसमें संबंधित विभागीय अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार प्रतिभाग करेंगे। इस बैठक हेतु निर्धारित प्रारूप पर ही सभी विभाग अपनी सूचनाये बैठक से 03दिन पूर्व अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेगे। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की अशीष मिश्रा, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह,उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान,जितेन्द्र कुमार,संयुक्त आयुक्त आरएल वर्मा, सहित जनपद के सभी अधकारी मौजूद थे।