व्यापारी नेता सुनील सेठी ने की गंगा सफाई कार्यो की जांच कराने की मांग
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखकर हरिद्वार में गंगा सफाई के नाम पर खर्च हो रहे करोड़ों रुपए के कार्यों की जांच की मांग की है। साथ ही सिंचाई विभाग पर त्योहारों के समय गंगा बंदी से श्रद्धालुओं ओर व्यापारियों को हो रही परेशानी के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पूरे जगत के पापों की सफाई करने वाली मोक्षदायिनी मां गंगा की सफाई के नाम पर हो रही धांधली निंदनीय है। जिस कार्य के लिए गंगा बंदी की जाती है वह सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित है। धरातल पर कोई ठोस समुचित कार्य नहीं हो रहे। गंगा बंदी से हरकी पैड़ी के घाट तक जलविहीन हैं,जिससे तीर्थयात्री निराश होकर लौट रहे हैं। व्यापार भी प्रभावित हो रहा है,जो सिंचाई विभाग की मनमानी है। सिंचाई विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली की वजह से न तो उचित कार्य हो रहे है और न ही आमजनता को गंगा जल मिल रहा है। ऐसे कार्यों की जांच होनी चाहिए। गंगा बंदी में श्रद्धालुओं के लिए त्योहारी सीजन पर जल की आपूर्ति प्रवाह की भी समुचित व्यवस्था का ध्यान रखा जाना चाहिए। जांच की मांग करने वालो में महामंत्री नाथीराम सैनी,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल,सचिव सोनू चौधरी,अनिल कोरी,एसके सैनी,गौरव गौतम,राकेश सिंह,पवन पांडे,नंदकिशोर पांडे,आशीष अग्रवाल,सचिन अग्रवाल,प्रेमराज सिंह,मनोज कुमार आदि शामिल रहे।