हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी (एसडीआईएमटी) में अष्टंाग योगालय फाउंडेशन द्वारा ‘‘एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय एक्यूप्रेशर कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला का कोर्डिनेट दिव्या राजपूत ने किया। उन्होंने फांउडेशन के पदाधिकारियों का परिचय कराया एवं संस्थान के रजिस्ट्रर अनुराग गुप्ता ने पटका पहनाकर स्वागत किया। संस्थान के सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी इस वर्कशॉप का लाभ उठाया। वर्कशॉप में एक्यूप्रेशर विधी द्वारा शरीर की अधिकतम बीमारियों को कैसे दूर किया जा सकता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपर्ण शर्मा ने बताया कि मानव शरीर 6 भागों में बंटा हुआ है। उन्हांेने बताया कि शरीर के कौन से बिंदु दबाकर सवाईकल हो या जोड़ो के दर्द को कैस ठीक कर सकते है। फाउंडेशन की तरफ से वर्कशॉप के अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भेंट किये गये। इस अवसर पर अजुंम सिद्दगी, विकास अग्रवाल, संकल्प शर्मा,साक्षी गर्ग,प्रिया जौहरी,दीप्ती चौहान,आशीष कुमार,वर्षा रानी,ज्योति राजपूत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
एसडीआईएमटी में किया एक्यूप्रेशर कार्यशाला का आयोजन
हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी (एसडीआईएमटी) में अष्टंाग योगालय फाउंडेशन द्वारा ‘‘एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय एक्यूप्रेशर कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला का कोर्डिनेट दिव्या राजपूत ने किया। उन्होंने फांउडेशन के पदाधिकारियों का परिचय कराया एवं संस्थान के रजिस्ट्रर अनुराग गुप्ता ने पटका पहनाकर स्वागत किया। संस्थान के सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी इस वर्कशॉप का लाभ उठाया। वर्कशॉप में एक्यूप्रेशर विधी द्वारा शरीर की अधिकतम बीमारियों को कैसे दूर किया जा सकता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपर्ण शर्मा ने बताया कि मानव शरीर 6 भागों में बंटा हुआ है। उन्हांेने बताया कि शरीर के कौन से बिंदु दबाकर सवाईकल हो या जोड़ो के दर्द को कैस ठीक कर सकते है। फाउंडेशन की तरफ से वर्कशॉप के अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भेंट किये गये। इस अवसर पर अजुंम सिद्दगी, विकास अग्रवाल, संकल्प शर्मा,साक्षी गर्ग,प्रिया जौहरी,दीप्ती चौहान,आशीष कुमार,वर्षा रानी,ज्योति राजपूत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।