राज्य की प्रगति की कामना को लेकर वैश्य समाज की महिलाओं ने किया कीर्तन काआयोजन


 हरिद्वार। श्रीवैश्य बंधु समाज महिला विंग की सदस्यों ने अग्रसेन मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना एवं कीर्तन कर समाज उत्थान एवं राज्य की प्रगति की कामना की। प्रतिवर्ष नवरात्रों में वैश्य समाज महिला विंग द्वारा समाज उत्थान और राज्य की प्रगति के लिए पूजा अर्चना एवं कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। महिला विंग की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल एवं संस्थापक शशि अग्रवाल ने कहा कि समाज उत्थान के लिए मां का गुणगान किया गया है। मां की आराधना करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मां भगवती के आशीर्वाद से राज्य प्रगति की ओर अग्रसर है। पिंकी अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रों में मां की आराधना करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है। परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। महिला विंग की सदस्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाओं पर महिला विंग की सदस्य तुरंत संज्ञान लेकर पीड़ित की मदद करती हैं। शालिनी अग्रवाल व नीता मेहता ने कहा कि मां की आराधना हमेशा फलदाई होती है। मां के के सभी स्वरूपों की पूजा अर्चना अवश्य करनी चाहिए। श्रीवैश्य बंधु समाज महिला विंग की सभी सदस्य समाज उत्थान में योगदान कर रही है। गरीब निधन परिवारों के उत्थान में अपना योगदान दे रही है। समान रूप से बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त हो। इसको लेकर भी सजगता से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मां भगवती के आशीर्वाद से समाज का उत्थान होगा और देश व प्रदेश की प्रगति होगी। इस दौरान रितु तायल,सीमा अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल,पूजा अग्रवाल ,पायल जैन,संध्या,भारती अग्रवाल,संगीता गुप्ता,नीलम गुप्ता,निधि मित्तल,विनती जैन,मीना,संगीत ा,कंचन अग्रवाल, मीनू सिंघल,पूनम,ज्योति अग्रवाल,वर्षा,सोनिया,रितु गर्ग,रमा गुप्ता,शालिनी गुप्ता,नेहा गर्ग,अमिता जैन,सपना गर्ग,प्राची गुप्ता,ललितेश गुप्ता आदि महिलाएं शामिल रहीं।