मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देगा उत्तराखंड किसान मोर्चा

 हरिद्वार। उत्तराखंड किसान मोर्चा ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर बृहष्पतिवार को जिला मुख्यालय पर धरना देने का ऐलान किया है। किसान नेता महकार सिंह ने बताया कि सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। गन्ना मूल्य,बकाया भुगतान, प्रीपेड बिजली मीटर आदि मांगों को लेकर हजारों किसान रूड़की में अनिश्तिकालीन धरने पर बैठे हैं। लेकिन कोइ सुनवाई किए जाने के बाद जिला मुख्यालय रोशनाबाद पर धरना देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड किसान मोर्चा के तत्वावधान में हज़ारों किसान धरना प्रदर्शन कर महापंचायत करंगे। किसान नेता धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि  बृहस्पतिवार को हज़ारों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर कोर कॉलेज से जिला मुख्यालय के लिए रवाना होंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। यदि सरकार फिर भी नहीं चेती को राजधानी देहरादून में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।