राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड में होना गर्व का विषय- सुबोध उनियाल

 


हरिद्वार। द्वितीय मां गंगा ऑल इंडिया बास्केटबॉल इंटरनेशनल टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नगर विधायक मदन कौशिक ने की। रानीपुर विधायक आदेश चौहान और ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आए हुए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा यह उत्तराखंड का सौभाग्य है कि इस स्तर के खिलाड़ी हरिद्वार में आकर बास्केटबॉल का टूर्नामेंट खेल रहे हैं इससे जहां एक ओर हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम पूरे देश और दुनिया में रोशन हो रहा है वहीं उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी इस प्रतियोगिता से कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। अध्यक्षता करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा की ओलंपिक खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना हमारे राज्य के लिए भी गौरव की बात है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा की खेलो इंडिया के माध्यम से हरिद्वार के छात्र लगातार आगे बढ़ रहे हैं और हरिद्वार का नाम उत्तराखंड और देश में रोशन कर रहे हैं। ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने कहा कि हरिद्वार के खिलाड़ियों से आग्रह करते हैं कि वह अधिक से अधिक संख्या में प्रेमनगर आश्रम में आकर के इन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से जरूर प्रेरणा ले और जीवन में आगे बढ़े। हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 10टीम में प्रतिभाग कर रही है जिसमें इंडियन एयर फोर्स,आर्मी रेड,बैंक ऑफ़ बड़ोदा,नॉर्दर्न रेलवे,ईस्टर्न रेलवे कोलकाता,नॉर्थ ईस्ट रेलवे जबलपुर,दिल्ली,उत्तराखंड सीआईएसएफ और चंडीगढ़ की टीम प्रमुख है। यह प्रतियोगित चार दिन दिन चलेगी। आगामी 20अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा जिसमें विजेता टीम को 100000 और उपविजेता टीम को 51000 नगद पुरस्कार के रूप में वितरित किए जाएंगे। बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव संजय चौहान ने बताया कि प्रतिदिन दोनों पहर में चार-चार मैच खेले जाएंगे। पूरा टूर्नामेंट इंडियन लाइव स्पोर्ट्स हब चैनल यूट्यूब चैनल पर भी लाइव चलेगा। उद्घाटन समारोह में गंगासभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ समाजसेवी सतीश त्यागी,उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएट के अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ,सचिव मनदीप ग्रेवाल,उपाध्यक्ष विकास तिवारी,मयंक शर्मा,अनु कक्कड़,रवि बजाज,प्रकाश केसवानी,बलराम कपूर,मयंक गुप्ता,शीतल पुंडीर,डॉ.अजय मलिक,आलोक चौधरी,सुखबीर सिंह, अविनाश झा,गौरव धामा,शिवम आहूजा,अंकुर राणा,पराग गुप्ता,अरविंद अग्रवाल,अंकुश रोहिला, गौरी शंकर अग्रवाल,अभिषेक त्यागी,शैलेश मोदी,अनिरुद्ध भाटी,राजेश शर्मा,तरुण नैय्यर,हीरा सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।