सत्य का मार्ग ही कल्याण का मार्ग है-स्वामी बालकानंद गिरी

 हरिद्वार। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि सत्य का मार्ग ही कल्याण का मार्ग है। भूपतवाला स्थित हरिधाम में भक्तों को आशीर्वचन देते हुए स्वामी बालकांनद गिरी महाराज ने कहा कि सत्य मार्ग का अनुसरण करने वालों पर ईश्वरीय कृपा सदैव बनी रहती है। सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले अपने भक्तों की ईश्वर सदैव रक्षा करते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सत्य मार्ग का अनुसरण ही करना चाहिए। स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि मानव कल्याण के लिए स्वर्ग से धरती पर आयी मां गंगा के दर्शन,गंगा जल के आचमन और गंगा जल में स्नान करने से सभी प्रकार के पापों और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। लेकिन मानवीय गलतियों के चलते गंगा लगातार प्रदृषित हो रही है। सभी का दायित्व है कि गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने में अपना सहयोग करें। किसी भी प्रकार की दूषित सामग्री,खाने का सामान,पुराने कपड़े आदि गंगा में ना डालें। दूसरों को भी गंगा को स्वच्छ,निर्मल,अविरल बनाने में सहयोग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सदैव अपने माता पिता और गुरूजनों का आदर करें। जो व्यक्ति माता पिता और गुरूजनों के प्रति आस्था और विश्वास रखते हैं। उनके जीवन में किसी प्रकार का कष्ट नहीं रहता है। माता पिता और गुरूजनों के आशीर्वाद से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है और मनुष्य के परिवार मे सुख समृद्वि का वास होता है।