तीन दिवसीय‘शरदोत्सव कार्यक्रम सेवाकुंज परिसर चण्डीघाट में हर्षोल्लास के साथ मनाया

 हरिद्वार। सेवा,साधना और सम्बोधि के मार्ग को प्रशस्त करता दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने अपना तीन दिवसीय‘शरदोत्सव कार्यक्रम ’17से19अक्टूबर सेवाकुंज परिसर चण्डीघाट में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। त्रिदिवसीय शरदोत्सव कार्यक्रम में प्रथम दिवस के परिवार मिलन सत्र का शुभारंभ सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी ने किया जिसमे देशभर में सेवा मिशन की स्थापित इकाईयों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सायंकाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक आदित्य अनुरागी द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई। सेवा मिशन के त्रिदिवसीय शरदोत्सव कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में प्रातःकाल ध्यान सत्र का आयोजन सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष भैयाजी के मार्गदर्शन मे ंसम्पन्न हुआ। दोपहर में सभी अंचलों के संयोजक,सहसंयोजक एवं कार्यकर्त्ताओं की बैठकों का आयोजन किया गया जिसमें आगामी कार्यक्रमों की जानकारी सभी को दी गई तथा प्रयागराज कुंभ-2025 में सभी को आने आमंत्रण दिया गया। सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आषीष गौतम ने विशेष ‘रूद्राभिषेक के अवसर पर कहा कि शिव की साधना हमारे देश में विभिन्न पद्धतियों द्वारा की जाती है। एक ही देश में हजारों मठ-मन्दिरों में भगवान शिव अनेकों रूप में पूजे जाते हैं तथा सभी की मान्ताएं भी भिन्न है,शिवजी को समझना बहुत मुश्किल है परन्तु असंभव नहीं,शिवगम्य,अगम्य दोनों ही है। जिसमें देशभर से आए सभी‘शिव साधको’द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। कार्यक्रम में सेवा मिशन ने अपने ‘ओमनमः शिवाय’मंत्र जप को आगे बढ़ाते हुए ‘अनन्त कोटि मंत्र जप’करने का संकल्प लिया। शरदोत्सव कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के सायंकाल ‘नमामि गंगे’घाट,चण्डीघाट मे दिव्य भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। आरती से पूर्व सेवा मिशन के वन्देमातरम कुंज छात्रावास के बच्चों एवं डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के बच्चों द्वारा नृत्य एवं योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात् काशी से आए पण्डितों द्वारा भव्य गंगा आरती की गई जिसमें सेवा मिशन के कार्यकर्ताओं सहित शहर के हजारों लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष भैयाजी ,उ.प्र.के राज्यमंत्री बृजेश सिंह,विधायक पी.एन.पाठक,प्रसिद्ध कथाव्यास राजनजी महाराज, सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी,राघवेंद्र सिंह,कामेश्वर सिंह,ओमवीर,राजेंद्र सिंह‘ ब्रजेश’,गिरीश सिन्हा,शिव शंकर सिंह,अभय पाल,अजय सिंह टप्पूभैया,जोगेंद्र सिंह राठौर, जगदीशचौहान,विनय चौधरी,जयवीर तोमर,अखंड प्रताप सिंह,अभिषेक,अपर्णा दुबे,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,मातृशक्ति की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ.श्रद्धा सिंह,जयवीर सिंह तोमर सहित मिशन के न्यासी,सभी अंचलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।