चरस समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने चरस समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रायघटी पुल के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपियों साकिब पुत्र शकील अहमद,कुरबान पुत्र जमील निवासी बुग्गावाला हरिद्वार व एहसान पुत्र फुरकान निवासी सढोली कदीम थाना बेहट जिला सहारनपुर यूपी के कब्जे से 745ग्राम चरस व चरस तस्करी में प्रयुक्त होडा शाइन बाइक बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई प्रवीण बिष्ट,कांस्टेबल विक्रम,गजेन्द्र, मोहित, हरिओम शामिल रहे।