हरिद्वार। दीपावली पर्व के मौके पर ज्वालापुर के बाजारों को भव्य रुप से सजाया गया है। कटहरा बाजार,श्रीराम चौक,चौक बाजार,झंडा चौक,जटवाड़ा पुल आदि बाजारों में खरीददारी के लिए भारी उमड़ती है। पंचपुरी के तमाम लोग खरीददारी के लिए ज्वालापुर के बाजारों का ही रूख करते हैं। लोगों की सुविधा के लिए पुलिस ने बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है। बड़े वाहनों का बाजारों में प्रवेश रोकने के लिए ज्वालापुर इंटर कालेज के सामने सड़क पर बैरिकेट लगाए गए हैं। रेल चौकी के सामने भी बैरिकेट लगाए गए हैं। घरों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के सजावटी आइटम,लक्ष्मी गणेश की मिट्टी से बनी मूर्तियां,रंगीन दिए,मिठाई के खिलौने,खील बताशे,पटाखे,झालर,बैटरी वाली कैंडल,एलईडी, मल्टी कलर राकेट,लोटस बल्ब,इलेक्ट्रोनिक लड़ियों आदि की बाजारों में खूब खरीददारी हो रही है। मिठाई की दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ी रही है। गिफ्ट आइटम भी खूब खरीदे जा रहे हैं। ग्राहकों के स्वागत के लिए व्यापारियों द्वारा ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से लेकर सभी बाजारों में भव्य सजावट की गयी है। गौरतलब है कि पुराने समय से ही ज्वालापुर के बाजार खरीददारी के लिए ग्राहकों की पहली पसंद रहे हैं। हरिद्वार,भूपतवाला,भीमगोड़ा,कनखल,भेल, शिवालिक नगर आदि तमाम इलाकों के साथ गांवों से भी खरीददारी करने के लिए ज्वालापुर के बाजारों में पहुंचते हैं। दीापावली की खरीददारी के लिए आने वाली भीड़ के प्रबंधन के लिए पुलिस प्रशासन की और व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बाजारों में जाम की स्थिति ना बने, इसके लिए बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। फायर ब्रिगेड के वाहनों को भी बाजारों के आसपास तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा लगातार बाजारों में गश्त भी की जा रही है।
दीपावली के लिए सजे ज्वालापुर के बाजार बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
हरिद्वार। दीपावली पर्व के मौके पर ज्वालापुर के बाजारों को भव्य रुप से सजाया गया है। कटहरा बाजार,श्रीराम चौक,चौक बाजार,झंडा चौक,जटवाड़ा पुल आदि बाजारों में खरीददारी के लिए भारी उमड़ती है। पंचपुरी के तमाम लोग खरीददारी के लिए ज्वालापुर के बाजारों का ही रूख करते हैं। लोगों की सुविधा के लिए पुलिस ने बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है। बड़े वाहनों का बाजारों में प्रवेश रोकने के लिए ज्वालापुर इंटर कालेज के सामने सड़क पर बैरिकेट लगाए गए हैं। रेल चौकी के सामने भी बैरिकेट लगाए गए हैं। घरों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के सजावटी आइटम,लक्ष्मी गणेश की मिट्टी से बनी मूर्तियां,रंगीन दिए,मिठाई के खिलौने,खील बताशे,पटाखे,झालर,बैटरी वाली कैंडल,एलईडी, मल्टी कलर राकेट,लोटस बल्ब,इलेक्ट्रोनिक लड़ियों आदि की बाजारों में खूब खरीददारी हो रही है। मिठाई की दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ी रही है। गिफ्ट आइटम भी खूब खरीदे जा रहे हैं। ग्राहकों के स्वागत के लिए व्यापारियों द्वारा ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से लेकर सभी बाजारों में भव्य सजावट की गयी है। गौरतलब है कि पुराने समय से ही ज्वालापुर के बाजार खरीददारी के लिए ग्राहकों की पहली पसंद रहे हैं। हरिद्वार,भूपतवाला,भीमगोड़ा,कनखल,भेल, शिवालिक नगर आदि तमाम इलाकों के साथ गांवों से भी खरीददारी करने के लिए ज्वालापुर के बाजारों में पहुंचते हैं। दीापावली की खरीददारी के लिए आने वाली भीड़ के प्रबंधन के लिए पुलिस प्रशासन की और व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बाजारों में जाम की स्थिति ना बने, इसके लिए बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। फायर ब्रिगेड के वाहनों को भी बाजारों के आसपास तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा लगातार बाजारों में गश्त भी की जा रही है।