हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई,जुआ खेलने वालों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है। अभियान के तहत शनिवार को सट्टे की खाई बाडी करते हुए 01अभियुक्त निसार पुत्र मजीद निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर को सट्टा पर्ची,पैन,डायरी नगद 1680/रुपये के साथ बकरा मार्केट खोखे के पीछे से हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा पर्ची,पैन डायरी नकद 1680 बरामद किया। वही दूसरी ओर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के संबंध में दिए गए निर्देशों के तहत पुलिस कारवाई जारी है। पुलिस ने शनिवार को थाना बहादराबाद में गश्त करते हुए आम का बाग सल्फर मोड शान्तरशाह के पास से 02 नशा तस्करों जहांगीर व मयंक राय के कब्जे से क्रमशः 3.12 ग्राम स्मैक व 3.18 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों आरोपित को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ थाना बहादराबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी की पहचान जहांगीर पुत्र ताहिर हसन निवासी बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद तथा मयंक राय पुत्र दीपक राय निवासी साई मन्दिर वाली गली राय क्लिनिक बहादराबाद के रूप में हुई है। पुलिस टीम में दरोगा खेमेन्द्र गंगवार,विजय प्रकाश,बलवन्त सिंह ,कॉस्टेबल अवनेश राणा तथा अंकित कुमार शामिल रहे।
स्मैक के साथ दो,जबकि सटट्ा खाईबाडी में एक गिरफ्तार