बामसेफ कार्यकर्ताओं ने की पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की मांग

 


हरिद्वार। पुलिस और प्रशासन पर ग्राम पंचायत द्वारा आवंटित पट्टों की भूमि पर भूमाफियाओं को कब्जा दिलाए जाने का आरोप लगाते हुए जगजीतपुर स्थित अंबेडकर भवन में धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन में पहुंचे बामसेफ के आफसूट संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह,राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीर अहमद,राष्ट्रीय क्रिश्चियन के मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पास्टर सुरेंद्र कुमार,राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ प्रदेश संयोजक राजेंद्र श्रमिक,भारत मुक्ति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर आदित्य एवं राजू विराठिया,धर्मेंद्र कुमार,संजीव बाबा,बीरबल,पिर्थी,पुष्पा देवी,नरेश देवी,पोपीन,मेनपाल,ममता,करण पाल,प्रीति आदि ने अनुसूचित जाति की पीड़ित वृद्ध महिलाओं के उत्पीडन की निंदा की और सरकार व प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की। बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने बताया कि वर्ष 1997में ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित गंगातट पर फूलों,धान,गेंहू आदि की खेती कर रहे कुमारी प्रमिला के पिता स्वर्गीय महेंद्र पुत्र स्व.रामसा,विद्या पत्नी स्व.परमा ,सुखबीरी पत्नी स्व रामसा,कलावती पत्नी स्व बिरमानंद,समेर पुत्र स्व रामसा,कनक सिंह पुत्र स्व.जलसिंह आदि को आसामी पट्टे आवंटित किए गए थे। आसामी पट्टो को भूमिधरी पट्टे कराने के लिए हरिद्वार एसडीएम के न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है। लेकिन पट्टे की भूमि पर भूमाफिया का कब्जा करा लिया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।