सक्रिय सदस्यता अभियान से जुडने की अपील
विकसित राष्ट्र बनाने मे प्रत्येक कार्यकर्ता की अहम भूमिका रहने वाली है
हरिद्वार। जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर सक्रिय सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला संपन्न हुई। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के संविधान के अनुसार 18वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक जो भाजपा के विधान की धारा संकल्प,मूल दर्शन,निष्ठाओ, को स्वीकारता है। वह भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बन सकता है। 16 से 31अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता के लिए फॉर्म भरने व जमा करने की अवधि है उसके पश्चात 1 से 4 नवंबर तक सत्यापन व अनुमोदन होगा और आगामी 5 नवंबर को जिला केन्द्रो पर सक्रिय सदस्यता की अंतिम सूची जारी की जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने मे प्रत्येक कार्यकर्ता की अहम भूमिका रहने वाली है जिस प्रकार भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज में रहकर सेवा ही संगठन के माध्यम से आम जनमानस के बीच जाकर प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताकर लाभ दिलाने का कार्य कर रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि 2सितंबर से प्रारंभ हुए इस अभियान को भाजपा के कार्यकर्ता संगठन पर्व के रूप में मना रहे हैं। संदीप गोयल ने कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारी को 16 सितंबर से प्रारंभ हो रहे सक्रिय सदस्यता अभियान के निमित्त जुड़ने का आवाहन किय उन्होने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को पत्रको के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की अपील की सक्रिय सदस्यता अभियान के जिला संयोजक डॉ.जयपाल सिंह चौहान ने कार्यशाला के सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी संगठन द्वारा दिए गए इस अभियान के निमित्त पूरे मनोयोग से जुट जाएं एवं अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन अभियान सहसंयोजक लव शर्मा ने किया इस अवसर पर रानीपुर के विधायक आदेश चौहान,पूर्व विधायक सुरेश राठौड़,पूर्व मेयर मनोज गर्ग ,पूर्व पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा,अमरीश गर्ग,जिला महामंत्री आशु चौधरी व आशुतोष शर्मा, मोहित वर्मा,नीपेंद्र चौधरी,अनु कक्कड़,रीता चमोली,प्रमोद शर्मा,संजय सहगल,राजकुमार अरोड़ा ,जितेंद्र चौधरी,एजाज अहमद,डॉ.प्रदीप कुमार,रंजना चतुर्वेदी,देवेंद्र प्रधान,मनीष कुमार,नकली राम सैनी ,सचिन शर्मा,नागेंद्र राणा,राजेश शर्मा,हीरा सिंह बिष्ट,तरुण नायर,कैलाश भंडारी,मोहित शर्मा ,अमित राज,सीमा चौहान,रीता सैनी,नेपाल सिंह,प्रणव यादव,दीपांशु विद्यार्थी,रितु ठाकुर, कमला जोशी,राजीव भट्ट,कमल प्रधान,संगीता प्रजापति,आदि उपस्थित रहे।