नाबालिका के अपहरण के मामले में आरोपी दबोचा

 


हरिद्वार। नाबलिका के अपहरण के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने नाबालिका को बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों की और से 29सितम्बर को पुलिस को तहरीर देकर अशरफ पुत्र रोशन निवासी ग्राम पदार्था धनपुरा को नामजद करते हुए नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बौंगला बाईपास के समीप से अपहृत नाबालिका को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। अभियोग में पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी करते हुए पुलिस ने अपहृता को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में एसआई कल्पना शर्मा व कांस्टेबल बलवंत शामिल रहे।