श्यामपुर पुलिस ने दबोचे अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य
चोरी की आठ बाइक व एक बाइक के पुर्जे बरामद


 हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने वाहन चोरी के छह मामलों का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 8 मोटर साईकिल और 1 मोटर साईकिल के पार्टस बरामद किए हैं। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने ग्राम टांटवाला की तरफ नहर पुल के साथ कच्चे जाने वाले रास्ते में जंगल से दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 3सदस्यों दीपक पुत्र रमेश निवासी ग्राम गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार,जायेद पुत्र खलील मालिक निवासी ग्राम इंद्रानगर गैण्डीखाता श्यामपुर हरिद्वार व मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर पुत्र राजेंद्र बिष्ट निवासी ग्राम हुडाणा थाना लंबगाव टिहरी गढवाल हाल निवासी गैण्डीखाता श्यामपुर को वाहन चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त बाइक सहित चोरी की अन्य 5 मोटर साइकिलों व एक मोटरसाइकिल का इंजन व टंकी समेत गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो आरोपी मनीष निवासी श्यामपुर व निकित निवासी बिजनौर फरार हो गए। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशांदेही पर पुलिस ने चोरी की 3अन्य मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपी मुकेश बिष्ट दसवीं पास है और गाने का शौक रखता है इसीलिए उपनाम रैपर के नाम से जाना जाता है और खर्चे पूरे करने के लिए इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देता था। आरोपी दीपक 12वीं पास है और सिलाई का काम करता है। लेकिन ऊंची महत्वाकांक्षा के चलते इस प्रकार की चोरियां करता है। जायद दसवीं पास है और मोटरसाइकिल का मैकेनिक है,जो कुछ ही सेकंड में मोटरसाइकिल के किसी भी पार्ट को खोल और बंद कर देता है। फरार हुए मनीष एवं निकित को पुलिस टीम जुटी कर रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा,एसआई गगन मैठाणी, एसआई मनोज रावत,हेडकांस्टेबल कुलदीप,कांस्टेबल रमेश सिंह,राजेंद्र सिंह नेगी,कृष्ण कुमार, कांस्टेबल चालक मोहन सिंह रावत व एसपीओ नवीन राणा शामिल रहे।