ऑगनबाडी केन्द्र पर 25के स्थान पर केवल दो बच्चे मिले,गंगा प्रदूषण में अधिकारी अनुपस्थित मिले

 


हरिद्वार। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,जगजीतपुर में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थी परीक्षा देते हुए पाए गये,परीक्षा में शत प्रतिशत विद्यार्थी शामिल थे,परन्तु 01कक्ष में समय से परीक्षा प्रश्न-पत्र वितरित नहीं हो पाए थे,जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय प्रश्न पत्र वितरित करते हुए पाए गए,जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए बच्चों को परीक्षा में अतिरिक्त समय देने के निर्देश दिए तथा विलम्ब होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थापित आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर पंजीकृत 25 बच्चों के स्थान पर केवल 02बच्चें पाए गये,बच्चों की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में आंगनवाड़ी कार्यक्रत्री द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु अभिभावकों को जागरूक करें,बच्चों के लिए फ्रेंडली माहौल रखें। जगजीतपुर स्थित नमामि गंगे कार्यालय का औचक निरीक्षण किया,जहॉ परियोजना प्रबंधक अपने कक्ष में अनुपस्थित थी,जिलाधिकारी ने उपस्थित रजिस्टर मंगवाकर उपस्थिति जॅाच की तथा जॉच का समय अंकित किया गया। सहायक अभिंयता द्वारा जिलाधिकारी के आगमन की सूचना देकर तत्काल बुलाया गया तथा विलम्ब होने का कारण पूछा,उनके द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि रास्तें में अत्यधिक जाम की स्थिति में कार्यालय पहँुचने पर विलम्ब हो गया,जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए कहा कि विलम्ब से पहँुचने पर आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी ने एसटीपी का पूरा निरीक्षण कर प्रक्रिया की जानकारी ली। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य व्यैक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।