हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल व्यापार प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा की 24अक्टूबर को देहरादून में तांडव रैली ऐतिहासिक होंगी,पुरे प्रदेश भर से कार्यकर्ता रैली में उपस्थित होकर राज्य की भूमि को बचाने व सख्त भू-कानून मूल निवास आदि मांगो को लेकर परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोड़ा ने कहा की उत्तराखंड का निवासी आपने ही राज्य में भूमि व रोजगार पाने में विफल हो गया है गैर राज्य के लोगों द्वारा यहां की जमीनों की खरीद फरोत सस्ते दामों में की जाती है। वही भूमि यहां के निवासियों को दोगुने रेट में बेचीं जाती है जिसे यहाँ का मूल निवासी दोगुने रेट में खरीदने को मजबूर हो जाता है। रैली में राज्य व्यापार मण्डल उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला व अन्य गैर राजनीतिक संगठनों ने तांडव रैली को समर्थन दिया है। व्यापारी संगठन सहित अन्य संगठन रैली में शामिल होकर इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे। सुमित अरोड़ा ने कहा कि हरिद्वार नरसान से बद्रीनाथ माना गांव तक सभी उत्तराखंडी एक होकर सख्त भू-कानून लागू करने व उत्तराखंड की भूमि बचने की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर तांडव रैली में शामिल होकर सफल बनने का आह्वान जनता से किया है ताकी सरकार नींद से जाग सके।
24 अक्टूबर को देहरादून में तांडव रैली होंगी ऐतिहासिक: सुमित अरोड़ा