20 पेटी अंग्रेजी शराब समेत दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने कार से शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 20 पेटी बरामद हुई हैं। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को कब्जे में लेते हुए आरोपियों अंकित पुत्र मूलचन्द व मोनू पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम भारापुर भौरी थाना बहादराबाद के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई लोकपाल परमार, हेडकांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल अजीत तोमर व हिमांशु चौधरी शामिल रहे।