पुलिस का जनपदभर में सत्यापन अभियान जारी,17 लाख से अधिक का चालान


 हरिद्वार। पुलिस प्रशासन का जनपदभर में सत्यापन अभियान रविवार को भी जारी रहा। रविवार को जनपद पुलिस द्वारा अभी तक 1855 लोगों का सत्यापन कर 171मकान मालिकों के (17,10,000) रु/के चालान न्यायालय तथा 04 मकान मालिकों से नक़द 20,000मौक़े पर जुर्माना किया गया साथ ही 81 पुलिस एक्ट की कार्रवाई करते हुए 122लोगों के चालान कर 33,250 जुर्माना वसूला गया।