हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार की उपनगरी कनखल के जगजीतपुर,राजा गार्डन स्थित मोहन एन्क्लेव कालोनी (निकट भानु प्रताप पब्लिक स्कूल) में सोमवार,14अक्टूबर को भव्य पूजन के साथ श्रीपंचमुखी हनुमान,दुर्गा मंदिर एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हो गया। स्वामी मनकामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में विद्वान आचार्य पं.उद्धव मिश्रा,पं.धनंजय झा एवं फूल ठाकुर के द्वारा पूजन कार्य संपन्न कराया जा रहा है। कार्यक्रम अगले तीन दिनों तक निरंतर चलता रहेगा। आचार्य उद्धव मिश्रा ने बताया कि सोमवार जलाधिवास, अन्नाधिवास एवं मुर्तियो के स्नान के उपरांत मंगलवार को पुष्पादिवास,घृतादिवास,फलाधिवास,धूपादिवास, श्य्याधि वास व सुंदरकांड पाठ होगा। वहीं बुधवार को नगर परिक्रमा के साथ के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसके उपरांत भक्तों के लिए भंडारा शुरू होगा। इस मौके पर मुख्य यजमान प्रदीप मिश्रा,सचिन चौऊराजेश्वर प्रसाद मिश्रा,अभिनव भारद्वाज, आयुष भारद्वाज,आयुषी भारद्वाज,हन्नी शर्मा,परी शर्मा,दीपा शर्मा,ममता मिश्रा,राजेश गिरी,राजबाला मिश्रा,दीपा शर्मा, राधिका शर्मा,किट्टू शर्मा,सुभाष शर्मा,कमलेश शर्मा,केशव शर्मा सहित अन्य भक्तगण शामिल हो गए।
16 अक्टूबर को होगा,श्री हनुमान-दुर्गा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार की उपनगरी कनखल के जगजीतपुर,राजा गार्डन स्थित मोहन एन्क्लेव कालोनी (निकट भानु प्रताप पब्लिक स्कूल) में सोमवार,14अक्टूबर को भव्य पूजन के साथ श्रीपंचमुखी हनुमान,दुर्गा मंदिर एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हो गया। स्वामी मनकामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में विद्वान आचार्य पं.उद्धव मिश्रा,पं.धनंजय झा एवं फूल ठाकुर के द्वारा पूजन कार्य संपन्न कराया जा रहा है। कार्यक्रम अगले तीन दिनों तक निरंतर चलता रहेगा। आचार्य उद्धव मिश्रा ने बताया कि सोमवार जलाधिवास, अन्नाधिवास एवं मुर्तियो के स्नान के उपरांत मंगलवार को पुष्पादिवास,घृतादिवास,फलाधिवास,धूपादिवास, श्य्याधि वास व सुंदरकांड पाठ होगा। वहीं बुधवार को नगर परिक्रमा के साथ के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसके उपरांत भक्तों के लिए भंडारा शुरू होगा। इस मौके पर मुख्य यजमान प्रदीप मिश्रा,सचिन चौऊराजेश्वर प्रसाद मिश्रा,अभिनव भारद्वाज, आयुष भारद्वाज,आयुषी भारद्वाज,हन्नी शर्मा,परी शर्मा,दीपा शर्मा,ममता मिश्रा,राजेश गिरी,राजबाला मिश्रा,दीपा शर्मा, राधिका शर्मा,किट्टू शर्मा,सुभाष शर्मा,कमलेश शर्मा,केशव शर्मा सहित अन्य भक्तगण शामिल हो गए।