हरिद्वार। भेल द्वारा नौसेना के लिए पानी और हवा में 35 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली अपग्रेडेड सुपर रैपिड गन माउंट के सफल निर्माण और परीक्षण होने पर तथा भेल द्वारा केंद्र सरकार को 55करोड़ रुपए का लाभांश देने पर वरिष्ठ नागरिक समाज संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली से भेंटकर कर्मचारियों और प्रबंधिका को बधाई दी। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने भेल मुख्य चिकित्सालय में त्वचा रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति और मुख्य चिकित्सालय आने जाने के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था कराने का भी अनुरोध किया। कार्यपालक निदेशक ने प्रतिनिधिंडल को अतिशीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में विद्यासागर गुप्ता,एससीएस भास्कर,बाबूलाल सुमन,चौ.चरणसिंह,रामसागर सिंह शामिल रहे।