तमंचा व कारतूस समेत दबोचा


 हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी अर्चित पुत्र संजीव निवासी ग्राम बाजू थाना बाबरी जिला शामली उत्तर प्रदेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई कर्मवीर सिंह, कांस्टेबल अजीत तोमर व प्रकाश खनेड़ा शामिल रहे।