हरिद्वार। कुख्यात माफिया प्रकाश पांडेय को जेल में बाबा बनाने के मामले में पहली कार्रवाई सामने आई है। जूना अखाड़े के थानापति राजेंद्र गिरि को जूना अखाड़े ने पद से निलंबित कर दिया है। जांच में उन पर लगे आरोप सत्य पाए जाने पर उन्हें अखाड़े से भी बाहर कर दिया जाएगा। जूना अखाड़ा महामंत्री हरि गिरि ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि थानापति राजेंद्र गिरि ने न तो जूना अखाड़ा प्रबंधन और न ही अपने वरिष्ठ संतों को इस मामले में कोई जानकारी दी और न ही अनुमति ली। उन्होंने बताया कि राजेंद्र गिरि को अखाड़े की ओर से की जा रही मामले की जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद राजेंद्र गिरि और उनके साथियों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपों की पुष्टि होने पर उन्हें जीवनपर्यंत अखाड़े से बाहर कर दिया जाएगा।
पीपी को जूना अखाड़े का साधु बनाने वाला थानापति निलम्बित