आयोग के सदस्य श्यामल कुमार का स्वागत सम्मान समारोह


 हरिद्वार। नगर निगम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष आनंद द्वारा एक होटल में वाल्मीकि समाज के गणमान्य संस्थाओं के अध्यक्ष द्वारा आयोग के सदस्य श्यामल कुमार का स्वागत सम्मान समारोह किया गया। स्वागत सम्मान समारोह में आनंद जी द्वारा आयोग के सदस्य को पुष्प गुच्छा व पुष्पमाला पहन कर शॉल व भारत रत्न डॉ.भीम राव अंबेडकर की चित्र भेट की। इस अवसर पर आयोग के सदस्य श्यामल कुमार ने अपने बयान में कहा कि उत्तराखंड में अनुसूचित जाति समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय होगा,तो आयोग उस पर तत्काल उचित कार्रवाई कर पीड़ित को जल्द ही न्याय दिलाया जाएगा। उन्होने उपस्थित सभी गणमान्य का हार्दिक अभिनंदन स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नगर विधायक मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजेश छाछर,सचिन,आत्माराम बेनीवाल,पूनम बाल्मीकि ,भंवर सिंह,सुरेंद्र तेश्वर,नरेश चन्याल,सुशील ,तीर्थपाल रवि ,विजयपाल सिंह,बृजेश कुमार राठौड़, प्रमोद कुमार,राजू वेद,सनी,अनुज कांगड़ा चौटाला आदि महिलाए पुरूष उपस्थित हुए।