हरिद्वार। लाइन बॉक्स सुविधा बंद करने के विरोध में ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल की हरिद्वार शाखा से जुड़े गार्ड और लोको पायलट ने रेलवे स्टेशन पर धरना दिया और लाइन बॉक्स सुविधा जारी रखने की मांग की। ऑल इंडिया गार्डस काउंसिल हरिद्वार शाखा की और से इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी को ज्ञापन भी दिया गया। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में गार्ड और लोको पायलट शामिल हुए। इस दौरान ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के हरिद्वार शाखा सचिव भूपेन्द्र वर्मा ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा लाइन बॉक्स सुविध बंद करने का फैसला लिया गया जिसका काउंसिल पुरजोर विरोध करती है। लाइन बॉक्स में गार्ड और लोको पायलट के आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं। लाइन बॉक्स की जगह उन्हे ट्रॉली बैग दिए जा रहे हैं। जिसमें काफी वजन होता है। रेलवे की रीढ़ कहे जाने वाले ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट पर वजन लादकर उनकी रीढ़ की हड्डी को तोड़ने का काम किया जा रहा है। ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल हरिद्वार शाखा के चीफ एडवाइजर पंकज पांडे ने कहा कि लाइन बॉक्स बंद होने से पोर्टरों की पोस्ट समाप्त हो जाएगी। लाइन बॉक्स में रेलवे के अहम दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं। जबकि ट्रॉली बैग में कोई भी सेंधमारी कर सकता है। उन्होंने रेल मंत्रालय और रेल प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि लाइन बॉक्स की जो पुरानी सुविधा चली आ रही है। उसे अनवरत चलाया जाए। उन्होंने मांग पूरी न होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की चेतावनी भी दी। धरना प्रदर्शन करने वालों में आशीष शर्मा,अमित कुमार, विपिन यादव,देवदत्त आर्य,सुनील कुमार,आरिफ,कप्तान सिंह,रंजीत कुमार,आनंद सक्सेना,राजीव कुमार, अरविंद कुमार,प्रताप सिंह और जगदीश कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।