हरिद्वार। समाजसेवी पंडित कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि गौ संरक्षण के लिए राज्य सरकार को प्रधानमंत्री से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। धर्मनगरी हरिद्वार में सड़को पर घूम रही निराश्रित गौ माताओ के लिए ना तो नगर निगम द्वारा कोई संरक्षण की व्यवस्था है, ना ही उत्तराखंड सरकार द्वारा कोई व्यवस्था की जा रही है। देश के प्रधानमंत्री गौ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं। लेकिन हरिद्वार जैसी तीर्थ नगरी में हजारों गौ माताओं को सड़को पर भटकना पड़ रहा है। कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि यदि हम तीर्थनगरी जैसे स्थान पर मां गंगा व गौ माता का संरक्षण नहीं कर सकते हैं तो हमारा मनुष्य जन्म लेना बेकार है। हम सभी को मां गंगा व गौ माता की सेवा लिए तत्पर तैयार रहना चाहिए। कपिल शर्मा का कहना है कि उत्तरी हरिद्वार में मोतीचूर,मुखिया गली,सूखी नदी, भीमगोड़ा व पंतद्वीप पार्किंग के पास,हर की पैड़ी के निकट सैकड़ों गौ माता कूड़े में से खाना ढूंढती है। जिसमें से कई गौ माता प्लास्टिक व कूड़ा खाकर बीमार हो गई हैं। इसी तरह टिबड़ी फाटक के पास,आर्यनगर के पास हिन्दी भवन के बाहर एवं बैरागी कैम्प में भी कूड़े की ढेर में से गाय खाना खाती हैं। जिससे स्पष्ट है कि ना तो इन पर निगम की निगरानी है ना ही सरकार द्वारा कोई ऐसी व्यवस्था है।