चाकू मारकर घायल करने का आरोपी दबोचा
हरिद्वार। युवक पर चाकू से हमला कर घायल करने के आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चाकू व खून से सनी कमीज बरामद भी पुलिस ने बरामद की है। रविवार को सुग्रीव निवासी आदर्श विहार कालोनी निवासी सुग्रीव ने पुलिस को तहरीर देकर पड़ोस में रहने वाले करन पुत्र ओमकार पर सुनील पुत्र शिवपूजन महतो पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी करने को बंदा रोड़ अक्षय सिंधी घाट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सनी कमीज बरामद की गई।