वैश्य समाज के हितों में गोपाल शरण गर्ग व श्यामसुुंदर अग्रवाल का अहम योगदान- गुप्ता


 हरिद्वार। कनखल में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने आए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग व राष्ट्रीय चेयरमैन श्यामसुंदर अग्रवाल का प्रदेश चेयरमैन पराग गुप्ता,अरविन्द अग्रवाल,अशोक अग्रवाल एवं महावीर प्रसाद मित्तल ने शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। पराग गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग व राष्ट्रीय चेयरमैन श्यामसुंदर अग्रवाल वैश्य समाज के हितों के संरक्षण के साथ समाज सेवा में भी अहम योगदान कर रहे हैं। अशोक अग्रवाल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में वैश्य समाज की हमेशा अहम भूमिका रही है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग व राष्ट्रीय चेयरमैन श्यामसुंदर अग्रवाल के नेतृत्व में वैश्य समाज के युवा शासन,प्रशासन, चिकित्सा,शिक्षा सहित तमाम अहम पदों पर कार्य करते हुए देश को आगे बढ़ाने में योगदान कर रहे हैं। इस अवसर पर सविता गर्ग व सरोज अग्रवाल भी मौजूद रही। स्वागत करने वालों में हितेश अग्रवाल, माध्विक मित्तल, विनीत अग्रवाल, मनोज जैन भी शामिल रहे।