छत्तीसगढ़ की केबीनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शांतिकुज पहुँची


हरिद्वार। छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े परिवार सहित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंची। शांतिकुंज पहुंचकर उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा.प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी से भेंटकर आशीर्वाद व मार्गदर्शन लिया।कैबीनेट मंत्री राजवाड़े देव संस्कृति विश्वविद्यालय भी पहुंची। जहां विवि के प्रतिकुलपति डा.चिन्मय पंड्या ने उनका स्वागत किया। प्रतिकुलपति चिन्मय पंडया से भेंट के दौरान राजवाड़े ने विश्वविद्यालय की शिक्षा और सांस्कृतिक धरोहर की प्रशंसा की और समाज कल्याण और सतत विकास में इसकी भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने डा.चिन्मया पण्डया से शिक्षा,नेतृत्व और समाजसेवा के नए आयामों पर विचार-विमर्श किया। लक्ष्मी राजवाड़े ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकल्पों का भी दौरा किया और प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक कर राज्य के विकास की प्रार्थना की।