अनियमितता पाई जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी-श्रीमहंत हरि गिरि महाराज

 अंतरराष्ट्रीय डॉन पीपी को सन्यासी बनाए जाने के मामले में समिति का गठन 


हरिद्वार। जेल में बंद अंतरराष्ट्रीय डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को सन्यासी बनाए जाने के मामले में एक बार फिर नया मोड़ आ गया। मामले को श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। इस सम्बन्ध में शनिवार को नगीना में जूना अखाड़े की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस विषय पर गंभीर विचार विमर्श करने के पश्चात इस मामले की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेमगिरी महाराज की अध्यक्षता में सात सदस्य समिति का गठन कर दिया है। इस समिति में राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत केदारपुरी,राष्ट्रीय प्रवक्ता दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी,राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी बागेश्वर अल्मोड़ा जूना अखाड़े के श्रीमहंत शंकर गिरी व श्रीमहंत पुष्कर राजगिरी तथा श्रीमहंत निरंजन गिरी महाराज को मनोनीत किया गया है। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने बताया यह समिति इस पूरे प्रकरण की प्रत्येक पहलू से जांच करेगी,जिसमें किसी भी प्रकार की संलिप्तता,लेनदेन के अलावा इसके पीछे के मूल उद्देश्य व भावना की भी गहन जांच पड़ताल करेगी। समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट कार्यकारिणी के सम्मुख प्रस्तुत करेगी। जिस पर केंद्रीय कार्यकारिणी में विचार विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।