फिल्म‘इमरजेंसी‘के खिलाफ सिक्ख समाज ने पेंटागन माल पहुंचकर जताया विरोध

 हरिद्वार। फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म‘इमरजेंसी‘के खिलाफ सिक्ख समाज ने आज पेंटागन माल पहुंचकर अपना विरोध जताया। श्री गुरु नानक धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य पेंटागन स्थित वेव सिनेमा पहुंचे और मैनेजर से फिल्म नहीं दिखाने की मांग की। अध्यक्ष सुब्बा सिंह ढिल्लों ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर आरोप लगाया और कहा कि कंगना रनोत की फिल्म इमरजेंसी को सिनेमा हाल में तब तक नहीं लगाया जाए,जब तक कि फिल्म में से आपत्तिजनक दृश्य नही हटाए जाते। फिल्म के ट्रेलर में सिक्खों की निर्दयी छवि दिखाई गई है जो सरासर गलत और झूठ है।ज्ञात रहे कि 14 अगस्त को जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुए तो विवाद शुरू हो गया और देशभर में अलग-अलग अदालतों में याचिका दाखिल की गईं और कई लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते 6 सितंबर को भी फिल्म की रिलीज टाल दी गई है और सेंसर बोर्ड ने फिल्म से विवादित सीन को हटाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर सतपाल सिंह चौहान,उज्जल सिंह,बापू जोगिंदर सिंह,विक्रमजीत सिंह, जसकरण सिंह,अभिजीत सिंह,अमरिंदर सिंह,योगराज सिंह,जोगन सिंह,अमरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह,नवराज सिंह,सोनू सिंह आदि शामिल थे।