मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


हरिद्वार। सिडकुल स्थित दवा कंपनी में घुसकर फायरिंग करने के मामले में फरार आरोपी को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रावली महदूद से गिरफ्तार किए गए आरोपी सुबोध पाल पुत्र ब्रह्मपाल निवासी मौहल्ला शाकुम्बरी कालोनी कोतवाली देहात सहारनपुर हाल पता ब्रह्मपुरी रावली महदूद के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया है। बृहष्पतिवार की रात को शराब पीने के दौरान विवाद के बाद कुछ बदमाशों ने दवा कंपनी में घुसे अपने साथियों पर फायर कर जानलेवा हमला किया था। जिसमे कई लोग घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद अगले दिन पुलिस टीम ने नाकाबंदी करते हुए मुठभेड़ में घायल 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल दिया था। जबकि सुबोध पाल मौके से फरार हो गया था।